उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, IMD ने किया लोगों को सतर्क

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट और भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग निरंतर प्रयासरत है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Uttarakhand Weather Update Today

उत्तराखंड मौसम( Photo Credit : News Nation )

Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के मद्देनजर, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. देहरादून में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही, देहरादून में धूप छाने के कारण उमस बढ़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में भयानक भूस्खलन, नेशनल हाईवे हुआ बंद

अन्य जिलों का तापमान

आपको बता दें कि पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 25 डिग्री सेल्सियस और न्यू टिहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

सड़कों की स्थिति

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई थी. लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 79 सड़कें बंद हो गई थीं, जबकि मंगलवार को 126 सड़कें बंद हो गई थीं. इस प्रकार, कुल 205 सड़कें बंद हो गई थीं.

सड़कों को खोलने का प्रयास

वहीं लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को 84 सड़कें खोलने में सफलता प्राप्त की. शेष 121 सड़कों में 5 राज्य मार्ग, 6 मुख्य जिला मार्ग, 4 अन्य जिला मार्ग और 106 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं. इन सभी बंद सड़कों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर 5 मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 6 मशीनें, अन्य जिला मार्गों पर 4 मशीनें और ग्रामीण मार्गों पर 87 मशीनें काम कर रही हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि ये सड़कें आज शाम या कल सुबह तक खुल सकती हैं. इसके लिए लगातार काम जारी है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
  • देहरादून में मौसम का बुरा हाल
  • IMD ने किया लोगों को सतर्क

Source : News Nation Bureau

IMD Alerts Uttarakhand Weather Updates Breaking news Uttarakhand Hindi Weather Update Weather Update uttarakhand weather today Heavy Rain Alert Uttarakhand Weather Update Hindi Weather Update News heavy rainIMD Alerts weather update today Uttarakhand News
      
Advertisment