चमोली में त्रासदी के बाद देखिए तबाही का ये 5 वीडियो, जो रौंगटे खड़े कर देगा
देवभूमि की इस भयंकर तबाही की पल-पल की जानकारी आपके लिए News Nation ग्राउंड जीरो से आपको रिपोर्ट पहुंचा रहा है. चलिए आपको दिखाते हैं. चमोली के जोशीमठ में आई त्रासदी की वो वीडियो जिसे आपने अभी तक नहीं देखा होगा.
देवभूमि की इस भयंकर तबाही की पल-पल की जानकारी आपके लिए News Nation ग्राउंड जीरो से आपको रिपोर्ट पहुंचा रहा है. चलिए आपको दिखाते हैं. चमोली के जोशीमठ में आई त्रासदी की वो वीडियो जिसे आपने अभी तक नहीं देखा होगा.
चमोली में त्रासदी के बाद देखिए तबाही का ये 5 वीडियो( Photo Credit : @ANI)
उत्तराखंड के चमोली में आए त्रासदी ने कई जिंदगियां निकल ली. कई पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. देवभूमि पर आई इस तबाही ने एक बार फिर उत्तराखंड पर मुसिबत का पहाड़ खड़ा कर दिया है. वहीं, ग्लेशियर टूटने के बाद जब पानी की रफ्तार कम हुई, तो उसके बाद से की जो तस्वीरें सामने आ रही है. वह काफी भयावह है. एनडीआरएफ, सेना, अर्धसैनिक बल राहत बचाव कार्य में अभी भी जुटे हुए हैं. तपोवन सुरंग से रविवार को 16 लोगों को सेना ने सुरक्षित बचाया लिया. वहीं, दूसरी सुरंग में बचाव कार्य चल रहा है, पानी का बहाव तेज होने की वजह से रविवार को तपोवन की दूसरी सुरंग का राहत और बचाव कार्य थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था. जोशीमठ में आई तबाही में अभी तक 19 लोगों के शव बरामद हुए हैं.
Advertisment
देवभूमि की इस भयंकर तबाही की पल-पल की जानकारी आपके लिए न्यूज नेशन ग्राउंड जीरो से आपको रिपोर्ट पहुंचा रहा है. चलिए आपको दिखाते हैं. चमोली के जोशीमठ में आई त्रासदी की वो वीडियो जिसे आपने अभी तक नहीं देखा होगा. हमारे रिपोर्टर लगतार वहां के हालात की जानकारी पहुंचा रहे हैं. पहला वीडियो जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि तबाही का जो मंजार दिखाई दे रही है, वह साल 2013 में आई केदारनाथ की तबाही जैसी दिखाई दे रही है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ग्लेशियर टूटने के बाद जो सैलाब पहाड़ों से नीचे दिखाई दे रहा है. वह काफी खौफनाक है.
दूसरी वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि आखिर तबाही कितनी बड़ी थी. वीडियो में दो तस्वीर हैं. एक तबाही के पहले का और एक तबाही के बाद का. पहले विंडो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ों पर एक मंदिर बना हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी तस्वरी में आप देख सकते है कि तब तबाही आई तो मंदिर पूरी तरह से तबाह हो चुका था. यानि मंदिर पूर तरह से मलबे में तब्दील हो चुका था. इसी वीडियो में आप देख सकते हैं कि तपोवन में आई तबाही में आपना सबकुछ गवां चुके लोगों का दर्द.
तीसरे वीडियो में आप तबाही के बाद का स्थान दिखाई देगा, चमोली में तबाही स्थल का हवाई दृश्य है. साथ ही हवाई हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण कर रहे है ताकि कोई कहीं अगर फंसा हो, तो उस तक राहत और बचाव कार्य पहुंचाया जा सके. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर से जोशीमठ के इलाके का सर्वेक्षण किया जा रहा है.
चौथे वीडियो में देखा जा सकता है कि चमोली में आई बाढ़ के कारण कट गए गांवों को आईटीबीपी के जवान सहायता प्रदान की पूरी तैयारी में हैं. आईटीबीपी के जवान पीड़ित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. पिछले 35 घंटे से वह लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं, ताकि फंसे हुए लोगों के बाहर निकाला जा सके.
#WATCH | Uttarakhand: ITBP personnel provide support to the villages that have been cut off due to the flash floods in Chamoli. Five sorties carrying relief material have been sent.
राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) ने चमोली में फ्लैश फ्लड साइट पर बचाव अभियान चलाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत बचाव कार्य में एसडीआरएफ के कार्य में जुटे हुए हैं.
#WATCH | Uttarakhand: State Disaster Management Force (SDRF) carries out rescue operation at the flash flood site in Chamoli. pic.twitter.com/1X0oqeArkK