बसंत पंचमी 2020 : श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर लगाई डुबकी

उत्तराखंड में वसंत पंचमी के पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ देखने को मिला. विद्या की देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी के मौके पर पूजा अर्चना की गई. हरिद्वार के गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाने वालों में सर्दी के बावजूद भी उत्साह देखने क

उत्तराखंड में वसंत पंचमी के पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ देखने को मिला. विद्या की देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी के मौके पर पूजा अर्चना की गई. हरिद्वार के गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाने वालों में सर्दी के बावजूद भी उत्साह देखने क

author-image
Yogendra Mishra
New Update
हरिद्वार में मां-बेटे ने किया कांड, बेच डाला 500 साल पुराना मंदिर

हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तराखंड में वसंत पंचमी के पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ देखने को मिला. विद्या की देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी के मौके पर पूजा अर्चना की गई. हरिद्वार के गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगाने वालों में सर्दी के बावजूद भी उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया. वहीं बच्चों ने इस मौके पर पतंगबाजी की.

Advertisment

ऋतुराज वसंत पर गंगा स्नान और ईश्वर की स्तुति करने को धर्मनगरी हरिद्वार के गंगाघाटों और नदी तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही पूजा अर्चना, दान पुण्य अर्जित किया. बसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहन कर अन्न-वस्त्र दान करने के साथ ही गुप्त दान करने की परंपरा है.

इसके साथ ही बसंत पंचमी पर जर्दा यानी मीठा चावल खाने की परंपरा है. हर की पैड़ी पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. मौसम खुला होने के कारण हर की पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी. स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सनातनी मान्यता के मुताबिक श्रद्धालुओँ ने गंगा पूजन और गंगा अभिषेक किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही.

Source : News Nation Bureau

Vasant Panchmi Uttarakhand News Basant Panchmi 2020
Advertisment