उत्तराखंड : पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, 10621 प्रत्याशी मैदान में

ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के करीब 10621 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट के जरिये तय होगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तराखंड : पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, 10621 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. 2464 ग्राम पंचायतों में करीब 14.95 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग का मौका मिलेगा. ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के करीब 10621 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट के जरिये तय होगा. पहले चरण में आज 30 विकासखंडों में मतदान होगा और 10621 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होेकर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. मतदाता की पहचान के लिए आयोग ने 25 अलग-अलग दस्तावेजों को स्वीकृति दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शराब कारोबारियों के यहां छापा मारना पुलिस अधिकारी को पड़ा महंगा, खाट पर लदकर आया वापस

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के अतिरिक्त 15 प्रेक्षक भी तैनात किए हैं. ये प्रेक्षक भी संबंधित क्षेत्रों में मतदान पर निगाह रखेंगे. आयोग के मुताबिक पोलिंग पार्टियां भी मतदान स्थलों तक पहुंच चुकी हैं. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.

पंचायत चुनाव की स्थिति

कुल मतदाता 1495032
महिला 732753
पुरुष 762279

इनका होगा भविष्य तय

ग्राम पंचायत सदस्य 1581
ग्राम प्रधान 5650
क्षेत्र पंचायत सदस्य 2881
सदस्य जिला पंचायत 509

मतदान केंद्रों की संख्या 2686
मतदान स्थल 3315

प्रथम चरण के कुल पद

ग्राम पंचायत सदस्य 18406
ग्राम प्रधान 2434
क्षेत्र पंचायत सदस्य 1022
जिला पंचायत सदस्य 121
कुल 21983

Source : News Nation Bureau

Panchayat Chunav hindi news uttarakhand chunav uttrakhand news
      
Advertisment