उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में मीडिया की एंट्री पर लगी रोक

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल के सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें सरकारी कार्यालयों में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल के सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें सरकारी कार्यालयों में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में मीडिया की एंट्री पर लगी रोक

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल के सिंह (फोटो: ANI)

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल के सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें सरकारी कार्यालयों में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Advertisment

आदेश के अनुसार, मुख्य सचिव ने किसी भी बाहरी व्यक्ति और रिपोर्टर्स को बिना आधिकारिक उद्देश्य पर सरकारी कार्योलयों में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

साथ ही मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मीडिया में किसी भी सूचना को प्रकाशित करने से पहले उससे संबंधित मंत्रालय को जरूर दिखाएं।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव उत्पल सिंह ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि वे मीडिया को कोई भी सत्यापित सूचना दें सके।

उन्होंने कहा, 'हम हमारे मीडिया मित्रों को सत्यापित सूचना देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी समाचार या प्रेस रिलीज को हर दिन निर्देशक (सूचना) 4 बजे जारी करेंगे। गलत सूचनाएं मीडिया की साख के लिए भी अच्छा नहीं है।'

और पढ़ें: मुंबई पुलिस ने जिग्नेश और उमर खालिद के कार्यक्रम पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

uttrakhand dehradun media uttrakhand chief secretary media ban Utpal K Singh
Advertisment