/newsnation/media/media_files/2025/05/03/FJiE7yHxxJd0MSLJDfIZ.jpg)
Uttarkhand News: कई बार हमारे सामने कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी ऐसी सिचुएशन भी आ जाती है जो हमें हंसने पर मजबूर कर देती है. कुछ ऐसा ही मिलाजुला नजारा देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में देखने को मिला. यहां के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला के रूषाफार्म इलाके में एक ऐसी घटना घटी जिस पर हर किसी का ध्यान अटक गया. दरअसल यहां पर सांड का वीडियो सामने आया है, खास बात यह है कि सांड को अचानक स्कूटी सवारी का मन हुआ उसके बाद जो हुआ देखकर आप भी चौंक जाएंगे.
जब सांड ने की स्कूटी की सवारी
शहीद विकास गुरुंग स्मारक के पास एक सांड ने भरी दोपहरी में एक गली में घूम रहा है. अचानक उसकी नजर एक स्कूटी पर पड़ती है और उसके बाद शायद सांड का मन इसे चलाने का हो जाता है. बस फिर क्या था अपनी राइडिंग स्किल दिखाते हुए सांड ने इस स्कूटी उसी गली में कुछ ऐसे घसीटा मानो वह इसकी राइडर कर रहा हो.
CCTV footage captures the bizarre moment a stray bull hopped onto a parked scooter, pushed it forward, and caused it to crash in Rishikesh, Uttarakhand, India. pic.twitter.com/S6LLtwjTZC
— Funny News Hub (@Funnynewshub) May 2, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस वीडियो ने शुक्रवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया.
करीब एक मिनट लंबा यह वीडियो कई लोगों ने देखा, लेकिन इसमें से करीब 40 सेकंड का हिस्सा विशेष रूप से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेकाबू सांड अचानक स्कूटी को निशाना बनाता है और उसे लगातार धकेलते हुए सड़क किनारे तक ले जाता है. यह दृश्य न केवल भयावह था बल्कि इसने स्थानीय नागरिकों को एक बार फिर निराश्रित पशुओं के खतरे के प्रति जागरूक कर दिया है.
सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. कई नागरिकों ने गहरी चिंता जताई है कि ऋषिकेश और उससे सटे क्षेत्रों जैसे मुनिकीरेती, तपोवन, स्वर्ग आश्रम और गुमानीवाला में निराश्रित पशु बेखौफ घूमते हैं. कई बार ये जानवर सड़कों पर ट्रैफिक के लिए बाधा बनते हैं और अब वे इंसानों और वाहनों पर हमला करने लगे हैं, जो एक गंभीर स्थिति की ओर संकेत करता है.
यह भी पढ़ें - Kedarnath Mandir: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, शिव तांडव का हुआ पाठ, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे