Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

Uttarkashi Tunnel Updates: सावधान! अब तक एक भी मजदूर नहीं निकला, किसी भी वक्त आ सकते हैं बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खबरें चली थीं कि कुछ मजदूर बाहर आ गए हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि अभी तक एक भी मजदूर बाहर नहीं निकला है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खबरें चली थीं कि कुछ मजदूर बाहर आ गए हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि अभी तक एक भी मजदूर बाहर नहीं निकला है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
tunnel

सुरंग( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग का रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है. किसी भी वक्त मजदूर बाहर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई मजदूर बाहर नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खबरें चली थीं कि कुछ मजदूर बाहर आ गए हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि अभी तक एक भी मजदूर बाहर नहीं निकला है. एक जिम्मेदार मीडिया हाउस होने के नाते न्यूज नेशन आपको जानकारी दे रहा है कि अभी तक एक भी मजदूर बाहर नहीं निकला है. 
जानकारी के मुताबिक, एक पाइप को काटना बाकी है. आखिरी के दो मीटर हिस्सा काटना बाकी है. जिसके लिए एजेंसियां काम पर लगी हुईं हैं और जल्द ही कामयाबी के पास पहुंच जाएंगे.

Advertisment

NDMA और केंद्र सरकार के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टनल रेस्क्यू के बारे पूरी जानकारी साझा की.  जानकारी के अनुसार फिलहाल एनडीआरएफ के जवान और मेडिकल स्टाफ श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए अंतिम चरण में काम कर रहे हैं.  मजदूरों के लिए सुरंग के अंदर ही एक अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया गै. एक तय एसओपी के तहत बाहर निकाला जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

uttarkashi-tunnel-collapse uttarkashi-tunnel-collapse-news uttarkashi-tunnel-collapse-updates Uttarkashi Tunnel Landslide Uttarkashi Tunnel Collapse latest update Uttarkashi Tunnel Collapse latest news How Uttarkashi Tunnel Collapse Uttarkashi Tunnel Acci
      
Advertisment