Uttarkashi Flood: बादल फटने के बाद अमित शाह से गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी की क्या बात हुई?

उत्तराखंड के गढ़वाल से सांसद और बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. अनिल बलूनी ने न्यूज नेशन से बात करते हुए कहा कि बहुत ही दुखद घटना है.

उत्तराखंड के गढ़वाल से सांसद और बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. अनिल बलूनी ने न्यूज नेशन से बात करते हुए कहा कि बहुत ही दुखद घटना है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update

Uttarkashi Flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली. उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं.

Advertisment

क्या बोले बीजेपी सांसद अनिल बलूनी

वहीं, उत्तराखंड के गढ़वाल से सांसद और बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. अनिल बलूनी ने न्यूज नेशन से बात करते हुए कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. बहुत ही पीड़ादायक है और वहां पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. जैसी घटना हुई है उसके एकदम बाद से हमारा जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सब लोग वहां काम पर लग गए हैं. सब लोग रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगे हैं. आईटीबीपी, एसएसबी और आर्मी उनकी उपस्थिति उस जगह पर ऑलरेडी रहती है. वह क्योंकि सीमांत क्षेत्र है तो वहां पर ऑलरेडी रहती है. तो सब लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. भारत सरकार के द्वारा भी लगातार चीजों की निगरानी की जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह से हम सब लोग मिले थे. प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे विषय पर लगातार नजर रखी जा रही है.  प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री अमित शाह जी से भी समय-समय पर इस बारे में अपडेट ले रहे हैं.

घटना को लेकर जताया दुख

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की एक पोस्ट में लिखा कि उत्तरकाशी के धराली गाँव में बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता से जुटी हुई है. राहत एवं बचाव कार्य में और तेजी लाने हेतु माननीय गृह मंत्री अमित के आदेश पर ITBP की 3 और NDRF की 4 टीमों को घटना स्थल के लिए भेजा जा चुका है. बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Anil Baluni MP Anil Baluni Anil Baluni BJP Anil Baluni Uttarakhand CM Uttarkashi Flood Uttarkashi Cloudburst Uttarkashi Cloudburst Video Uttarkashi Cloudburst News
      
Advertisment