धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अनगिनत चुनौतियां सामने आ रही हैं. लेकिन चुनौतियों को पार करते हुए रेस्क्यू टीम युद्ध स्तर पर लगी हुई है. चिनूक और M17 की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. देखिए 5 अगस्त का यह खौफनाक मंजर भुलाए नहीं भूल रहा और धराली की ताजा तस्वीरें भी दर्द में इजाफा कर रही हैं. धराली में अब दूर-दूर तक मलबे का ढेर है. पूरी घाटी बड़े-बड़े पत्थरों और मिट्टी से मैदान में तब्दील हो चुकी है. रेस्क्यू टीम के मुताबिक वहां 50 से 60 फीट तक मलबा जमा है जो दलदल जैसा हो गया है. इसे हटाना भारी मशीनरी के बिना लगभग नामुमकिन है.
रास्ते में बहुत सारे चैलेंज
आपदा के बाद बिगड़े हालात में राहत बचाव के लिए सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार डटा है. एनडीआरएफ की चार टीमें ग्राउंड जीरो पर डटी है और लगातार काम कर रही हैं. दूसरा चैलेंज ये है कि काफी मात्रा में रोड कट गए हैं. तो हर ऑपरेशन चैलेंजिंग रहता है. तो आई डोंट थिंक एक ऑपरेशन को किसी दूसरे से ऑपरेट कंपेयर करना पॉसिबल होगा. कितना डिप्लॉयमेंट एनडीआरएफ का तकरीबन होगा इस समय वहां? हमारी चार टीमें ऑन द स्पॉट डिप्लॉयड हैं.