Uttarkashi: CM धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित इलाकों ​का लिया हालचाल, पीड़ितों से मिले, जानें अपडेट

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद से रेस्क्यू अभियान जारी है. लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान शुरू हो गया है. सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. सीएम धामी ने इलाकों का हवाई सर्वेक्षण  किया.

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद से रेस्क्यू अभियान जारी है. लापता लोगों की तलाश और बचाव अभियान शुरू हो गया है. सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. सीएम धामी ने इलाकों का हवाई सर्वेक्षण  किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
cm dhami

cm dhami Photograph: (social media)

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद से राहत और बचाव अभियान जारी है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी पीड़ितों से मिले. उन्होंने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वक्षण  किया. इस दौरान वे पीड़ितों से मिले. वहीं पीएम मोदी लगातार सीएम धामी से संपर्क साध रहे हैं. वह हर्षिल पहुंचे और आपदा प्रभावितों से मिल रहे हैं. आपदा  राहत सामग्री और खाद्य सामग्री को लेकर एक हेलिकॉप्टर यहां पर पहुंचा है.

Advertisment

प्रभावित इलाकों तक मदद पहुंचाने का काम जारी

पीएम मोदी ने फोन पर आपदा को लेकर सारा अपडेट लिया है. सीएम धामी ने बताया कि प्रभावित इलाकों तक मदद पहुंचाने का काम जारी है. सभी एजेंसियां बचाव अभियान से जुड़ी हुई हैं. सीएम धामी के अनुसार, दस डीएसपी, तीन एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान से जुड़े हुए हैं.  भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर को तैयार किया गया है. मौसम में सुधार होते ही हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करके बचाव  कार्य शुरू किया जाएगा. खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम को तैयार किया गया है. बिजली बहाल करने का काम जारी है. 

घटनास्थल तक पहुंचना कठिन हो चुका है

सीएम ने कहा कि धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क नहीं है. हम लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास में जुटे हैं. सीएम धामी के अनुसार, भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों के समेत हमारी सभी एजेंसियां को बचाव कार्य लगाया गया है. अब तक 190 लोगों को बचाया गया. सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से घटनास्थल तक पहुंचना कठिन हो चुका है. 

देहरादून का आपदा संचालन स्टेशन हर तरह मदद पहुंचाने के लिए 24 घंटे काम में लगा हुआ है. हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पीएम की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए वे आभार व्यक्त करते हैं. 

cloud burst cloud burst in damrali cloud burst in chamoli cm dhami
Advertisment