/newsnation/media/media_files/2025/09/18/uttarakhand-weather-update-orange-alert-in-many-districts-today-news-in-hindi-2025-09-18-08-51-15.jpg)
Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. चमोली के लिए जारी किया गया मौसम विभाग का अनुमान सटीक निकला. जिले के नंदा नगर में भारी बारिश की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां कुंतरी गांव में कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं. अब भी कई लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले तीन घंटो में बारिश का अनुमान जताया गया है.
स्थानीय लोग और नंदा नगर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन हालात इतने गंदे है कि उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग लापता हो गए हैं और बाकी अपने ही घर में फंस गए हैं. नंदानगर के एक वार्ड में भारी बारिश की वजह से छह घर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हैं. वहीं सात लोग लापता हो गए हैं. दो को बचा लिया गया है. नंदानगर के ही धुर्मा गांव में भी भारी बारिश ने पांच घरों को बर्बाद कर दिया है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को बादल फट गए हैं, जिस वजह से वहां तबाही मच गई है. नदियां अपने साथ इमारतों, सड़कों और पुलों को बहा ले गई. 23 लोगों की मौत हो गई है. 16 लोग अब भी लापता ही हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 900 लोग फंसे हुए हैं.
#WATCH | Uttarakhand | On the night of September 15–16, heavy rainfall caused severe flooding at Sahastradhara, a well-known tourist destination in Dehradun, leading to serious damage to roads, bridges, shops, hotels and homes pic.twitter.com/GhwauKRDi4
— ANI (@ANI) September 17, 2025
मंगलवार को 23 लोगों की मौत
मंगलवार को बादल फटने की वजह से उत्तराखंड में 23 लोगों की मौत हो गई है. देहरादून में अब तक 21, पिथौरागढ़ में 1, नैनीताल में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, 4 लोग घायल हैं. 17 लोगों अभी भी लापता है. 900 लोगों को रेसक्यू करके बचाया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
अगले 3 घंटों के लिए उत्तराखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें देवप्रयाग, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल, भोगपुर, शिवपुरी, घनसाली, चंबा, मसूरी और धनोल्टी शामिल है. इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.