उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में दो भाजपा नेताओं की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के समीप एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने से उसमें सवार दो भाजपा नेताओं की मृत्यु हो गई.

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के समीप एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने से उसमें सवार दो भाजपा नेताओं की मृत्यु हो गई.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के समीप एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने से उसमें सवार दो भाजपा नेताओं की मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के चमोली के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान की मृत्यु हो गयी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दोनों नेताओं की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है .

Advertisment

रावत ने थपलियाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके शोकसंतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने चौहान के निधन पर भी शोक जताया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने अपने शोक संदेश में दोनों नेताओं को समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनके निधन से भाजपा व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है .

Source : Bhasha

BJP Uttarakhand death
      
Advertisment