Uttarakhand: उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में दिखा ABVP का जादू, 58 अध्यक्षों सहित प्रदेश भर के 332 पदों परप हासिल की जीत

Uttarakhand: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने कमाल कर दिया है. एबीवीपी की शानदार रणनीति की ही देन है कि संगठन ने 332 पदों पर जीत हासिल की है.

Uttarakhand: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने कमाल कर दिया है. एबीवीपी की शानदार रणनीति की ही देन है कि संगठन ने 332 पदों पर जीत हासिल की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Uttarakhand Student Union Election won by ABVP

ABVP (X@ABVPVoice)

Uttarakhand: उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रदेश भर में पार्टी ने एतिहासिक जीत अपने नाम की है. एबीवीपी ने प्रदेश भर में कुल 332 पदों पर विजय प्राप्त की. संगठन की ताकत और युवाओं में स्वीकार्यता बढ़ रही है. खास बात है कि 27 कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की. 

Advertisment

ऐसे हैं चुनाव के परिणाम

  • अध्यक्ष: 58
  • उपाध्यक्ष: 52
  • महासचिव: 47
  • कोषाध्यक्ष: 51
  • सह सचिव: 50
  • विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: 62
  • सांस्कृतिक सचिव: 6
  • छात्रा उपाध्यक्ष: 6

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ऋषिकेश, कोटद्वार, खटीमा और श्रीनगर जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों मे साफ-साफ एबीवीपी की स्वीकार्यता नजर आई. इस जीत से साफ हो गया कि संगठन का जनाधार मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक फैला हुआ है.

इन मुद्दों पर हुआ चुनाव

पारदर्शी परीक्षाएं, शैक्षणिक सुधार, छात्र हित, कैंपस अनुशासन और राष्ट्रवादी विचारधारा जैसे मुद्दों ने छात्रों को आकर्षित किया.

धामी सरकार की भूमिका

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की नीतियों ने भी एबीवीपी की जीत को अहम बनाया है. प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल विरोधी कानून ने पारदर्शिता की गारंटी दी है. 25,000 से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा ने युवाओं में उम्मीद जगाई. सरकार ने परीक्षा घोटालों के मामले में कार्रवाई की, जिससे सरकार की छवि भी सख्त बनी. फैसले से छात्रों में सरकार और एबीवीपी के प्रति भरोसा मजबूत हुआ. 

विधानसभा चुनावों में मिला फायदा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी की सफलता ने भाजपा के लिए बड़ा आधार तैयार किया है, जिसका फायदा पार्टी विधानसभा चुनावों में दिखाई देगा. प्रदेश में पहले से छात्र राजनीति हमेशा से मुख्यधारा की राजनीतिक दिशा तय करती है. 

ABVP Uttarakhand
Advertisment