logo-image

उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला : समाज कल्याण विभाग ने दो रिटायर अफसरों पर मुकदमें की मंजूरी दी

अब जल्द ही एसआईटी इन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है. पिछले दिनों ही देहरादून और हरिद्वार जिले में तैनात रहे राम अवतार और अशोक कुमार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए एसआईटी ने शासन से इनकी जांच की मंजूरी मांगी थी.

Updated on: 12 Feb 2020, 12:46 PM

Dehradun:

उत्तराखंड के छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग ने अपने दो रिटायर अफसरों पर मुकदमे की मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही एसआईटी इन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है. पिछले दिनों ही देहरादून और हरिद्वार जिले में तैनात रहे राम अवतार और अशोक कुमार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए एसआईटी ने शासन से इनकी जांच की मंजूरी मांगी थी.

यह भी पढ़ें- दारुल उलूम ने दुनिया के सारे बड़े आतंकवादी पैदा किए हैं : गिरिराज सिंह

राम अवतार जिला समाज कल्याण अधिकारी, अशोक कुमार सहायक समाज कल्याण अधिकारी रहे हैं. न्याय विभाग से मिली राय के आधार पर सचिव समाज कल्याण एल. फेनई ने मंगलवार को अनुमति के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए.

एसआईटी को एक-दो दिन में औपचारिक पत्र भेजे जाने की संभावना है. इसके बाद एसआईटी दोनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है और मुकदमा भी दर्ज करेगी. इससे पहले भी समाज कल्याण के कई सेवारत अधिकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.