/newsnation/media/media_files/2025/02/03/Dpn0SGZWyNg2m1cyheOY.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Nainital News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. रात करीब सात बजे यह कार रातीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए शिप्रा नदी में जा समाई. घटना इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों ने जोरदार आवाज सुनते ही तुरंत पुलिस को सूचना दे दी.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
खबर मिलते ही खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अंधेरा होने और खाई काफी गहरी होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं, लेकिन टीमों ने रस्सियों की सहायता से नीचे उतरकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को किसी तरह सड़क तक लाकर खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
ये है मृतकों की पहचान
डॉक्टरों ने जांच के दौरान अल्मोड़ा निवासी तीन शिक्षकों सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भैसोड़ा और संजय बिष्ट को मृत घोषित कर दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जारी है जांच
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने मीडिया को बताया कि जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत हरकत में आ गईं और बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया गया. सभी को पहले गरमपानी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की जांच की. एक घायल को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया है.
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि रातीघाट क्षेत्र में सड़क संकरी है और मोड़ भी खतरनाक हैं, जिसके कारण यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस हादसे ने एक बार फिर इन सड़कों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार यात्रा इस दुखद घटना के साथ समाप्त हुई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब बस दुर्घटना में भारतीयों की मौत पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने जताया शोक
यह भी पढ़ें: रूस अजरबैजानी विमान की दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने को तैयार : पुतिन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us