/newsnation/media/media_files/2026/01/19/uttarakhand-certificate-of-appreciation-2026-01-19-10-44-32.jpg)
Uttarakhand:उत्तराखंड ने स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ के रूप में मान्यता दी गई है.
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर मिला प्रशंसा प्रमाणपत्र
इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation (प्रशंसा प्रमाणपत्र) प्रदान किया गया. यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने स्टार्टअप नीति के जरिए नवाचार, उद्यमिता, निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.
क्या हैं इस रैंकिंग के मायने?
रैंकिंग में मिली यह पहचान दिखाती है कि उत्तराखंड में स्टार्टअप शुरू करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है. यहां आसान प्रक्रियाएं, नीतिगत सहयोग, वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. यही वजह है कि राज्य को अब राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.
‘उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय’- सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सम्मान को उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी नीतियां लागू की हैं और मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में नवाचार की जबरदस्त क्षमता है और सरकार उन्हें हर स्तर पर सहयोग दे रही है.
Dehradun | Uttarakhand has been recognised as a 'Leader' in building a strong startup ecosystem in the States’ Startup Ecosystem Ranking (5th Edition) released by the Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) under the Ministry of Commerce and Industry,… pic.twitter.com/0yykxCLnkO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2026
उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता राज्य के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स और सरकारी अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. आने वाले समय में उत्तराखंड को स्टार्टअप और उद्यमिता का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम करती रहेगी.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल, सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us