logo-image

उत्तराखंड क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाभरी खबर, अफगानिस्तान की टीम छोड़ेगी अपना होम ग्राउंड

पिछले 1 साल से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को होम ग्राउंड की तरह प्रयोग कर रही है.

Updated on: 25 Sep 2019, 01:53 PM

New Delhi:

उत्तराखंड के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराशाजनक खबर है. दरअसल राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान का भारत में दूसरा होम ग्राउंड है. पिछले 1 साल से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को होम ग्राउंड की तरह प्रयोग कर रही है. लेकिन अब बड़ी खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द ही अफगानिस्तान की टीम देहरादून छोड़कर लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ओर रुख करने वाली है जो उत्तराखंड के लाखों क्रिकेट प्रेमियों को झटका देने वाली खबर है.

यह भी पढ़ें- चीन 2020 में आर्टिफिशियल चांद आकाश में करेगा फिट, कई वैज्ञानिकों ने बताया खतरनाक

आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने खास बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान की टीम लखनऊ की ओर रुख कर रही है. लखनऊ बड़ा शहर है और सुविधाओं के हिसाब से बेहतर इंतजाम आते हैं जिसके चलते ही अफगानिस्तान टीम लखनऊ की ओर अपना रुख कर रही हैं. हालांकि पहले अफगानिस्तान की टीम भी कई बार सुविधाओं की कमी को लेकर देहरादून में सवाल खड़े कर चुकी है. लेकिन अब राजीव शुक्ला के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि कुछ ही दिनों में अफगानिस्तान देहरादून से अपना होम ग्राउंड बदलकर लखनऊ करने जा रहा है.