देहरादून: इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास के लिए दिए 3 'P' मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज एक दिन के दौर पर देहरादून पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पर इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
देहरादून: इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास के लिए दिए 3 'P' मंत्र

रादून में पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज एक दिन के दौर पर देहरादून पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पर इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद है. इन्वेस्टर्स समिट में कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. समिट दो दिनों तक चलेगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे.

Advertisment

UPDATE-

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-जब मैं सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था. ऐसा इसलिए क्यों कि दोनों की जनसंख्या समान है और दोनों की समुद्री तट पर हैं.

# पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-आने वाले समय में टू टायर थ्री टायर शहरों में मेडिकल कॉलेज बनेंगे, नए अस्पताल बनेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि देश विदेश में इंवेस्टर्स के लिए भारत में सबसे अच्छा माहौल बना है. हाल ही में शुरू हुई आयुष्मान योजना से मेडिकल सेक्टर में निवेश की संभावना बढ़ी हैं. 

# पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- उत्तराखंड में अलग SEZ है. वह स्पिरिचुअल इको जोन है जो स्पेशल इकोनॉमिक जोन से काफी ज्यादा है

पीएम मोदी ने कहा पोटेंशियल, पॉलिसी और परफॉरमेंस से ही विकास हो सकता है. 

# पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- इस समय देश में 100 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं

# पीएम मोदी ने कहा- उत्तराखंड की धरती पर हम सभी ऐसे समय में एकत्रित हुए हैं जब भारत में तेज समय में आर्थिक बदलाव हो रहा है. हम नए भारत की ओर बढ़ रहे हैं

# पीएम मोदी ने कहा- स्पीड और स्केल में आर्थिक सुधार हो रहे है

पीएम मोदी ने कहा- हमने देश में कर प्रणाली(tax system) में सुधार किए. हम कर प्रणाली को अधिक तेज और पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दिवालियापन और दिवालियापन संहिता के कारण व्यापार करना आसान हो गया है. बैंकिंग प्रणाली को भी मजबूत किया गया है.

# इन्वेस्टर्स समिट को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करना शुरू किए

# पीएम मोदी रंगारंग कार्यक्रम का उठा रहे हैं लुफ्त

# पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद

# मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. 

और पढ़ें : समाजवादी पार्टी के इस सांसद ने कहा, 6 महीने के भीतर राम मंदिर का होगा निर्माण

 

Source : News Nation Bureau

Investors Summit dehradun Uttarakhand PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment