उत्तराखंड पंचायत चुनावः सात जिलों में निर्विरोध चुने गए प्रधान, मतगणना जारी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को शुरू हुई मतगणना आज मंगलवार को भी जारी है. कई मतगणना केंद्रों में आज सुबह परिणाम आए. अभी भी कुछ स्थानों पर मतगणना जारी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
उत्तराखंड पंचायत चुनावः सात जिलों में निर्विरोध चुने गए प्रधान, मतगणना जारी

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पंचायत चुनावों में आपसी दुश्मनी सबसे अधिक देखने को मिलती है लेकिन ऐसे में निर्विरोध प्रधान चुने जाएं तो यह काफी आश्चर्य की बात है. उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में सात जिलों में निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं. यह देश भर में गांव में पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले झगड़ों के लिए नजीर है. राज्य के 12 जिलों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सात जिलों ने मिसाल पेश की है. ग्राम प्रधानों के 1515 पदों के लिए हुए निर्विरोध निर्वाचन में इन जिलों के 1251 प्रधान शामिल हैं.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को शुरू हुई मतगणना आज मंगलवार को भी जारी है. कई मतगणना केंद्रों में आज सुबह परिणाम आए. अभी भी कुछ स्थानों पर मतगणना जारी है. रुद्रप्रयाग जनपद में तीनों विकासखण्डों में मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां कुल 265 ग्राम प्रधान, 106 क्षेत्र पंचायत और 18 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं. साथ ही 50 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  UP में योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में ग्राम प्रधान के 265, क्षेत्र पंचायत की 106 और जिला पंचायत की 18 सीटों पर चुनाव हुआ था. सोमवार को इन पदों की मतगणना शुरू हुई. सोमवार देर शाम तक लगभग 55 फीसदी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए.

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सात जिलों ने मिसाल पेश की है. ग्राम प्रधानों के 1515 पदों के लिए हुए निर्विरोध निर्वाचन में इन जिलों के 1251 प्रधान शामिल हैं. टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में सबसे अधिक प्रधान निर्विरोध चुने गए. वहां यह आंकड़ा क्रमश: 293 व 266 है.

यह भी पढ़ेंः रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती, प्रियंका गांधी रातभर रहीं मौजूद 

उधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 299 और जिला पंचायत सदस्य के नौ पदों पर भी प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अलबत्ता, ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 30797 पद अभी भी खाली रह गए हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्यों के सर्वाधिक 30663 पद शामिल हैं.

निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधानों की तस्वीर देखें तो इसमें पर्वतीय जिलों ने बाजी मारी है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी में 293, अल्मोड़ा में 266, पौड़ी में 195, उत्तरकाशी में 162, देहरादून में 117, पिथौरागढ़ में 111, चमोली में 107, बागेश्वर में 72, रुद्रप्रयाग में 66, नैनीताल में 62, चंपावत में 49 और उधमसिंहनगर में 15 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं, देहरादून को छोड़ शेष 11 जिलों में ग्राम प्रधानों के 124 पदों के लिए कोई नामांकन न होने के कारण ये पद रिक्त चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा...

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 299 पदों पर भी निर्वाचन निर्विरोध हुआ है. इनमें अल्मोड़ा के 42, उधमसिंहनगर के सात, चंपावत के 16, नैनीताल के 20, पिथौरागढ़ के 37, बागेश्वर के 14, उत्तरकाशी के 33, चमोली के 20, टिहरी के 30, देहरादून के 27, पौड़ी के 41 व रुद्रप्रयाग के 12 सदस्य शामिल हैं. जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अल्मोड़ा व टिहरी में तीन-तीन, नैनीताल, पिथौरागढ़ व पौड़ी में एक-एक निर्विरोध चुने गए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Latest news Uttarakhand election
      
Advertisment