/newsnation/media/media_files/2025/07/31/uttarakhand-panchayat-election-result-2025-07-31-10-08-06.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे हजारों प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला आज हो जाएगा. गुरुवार सुबह 8 बजे से 89 विकासखंडों में मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके लिए प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार कुल 10,915 पदों के लिए 34,151 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. इन सभी के भाग्य का फैसला अब मतपेटियों से निकलने वाले नतीजों से होगा. मतगणना कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 15,024 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए 8,926 जवानों को मतगणना स्थलों पर तैनात किया गया है.
बता दें कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान हुआ था. अब देखना यह है कि जनता के फैसले से किन उम्मीदवारों की किस्मत चमकती है और कौन रह जाता है पीछे. परिणामों के साथ ही पंचायत स्तर पर नए नेतृत्व की तस्वीर साफ हो जाएगी.
-
Jul 31, 2025 11:52 IST
चमोली के मंडल घाटी को मिला सबसे कम उम्र का प्रधान
चमोली जिला मंडल घाटी में बेहद रोचक नतीजा देखने को मिला है. यहां एक 23 साल के युवक ने टॉस से बाजी मारी है. दशौली के बणद्वारा के 23 वर्षीय नितिन प्रधान बन गए हैं. प्रतिद्धंदी रविन्द्र और नितिन को 139-139 वोट मिले, जिसके बाद टॉस से रिजल्ट घोषित हुआ है -
Jul 31, 2025 11:29 IST
जखोली पंचायत के इन गांवों के नतीजे घोषित, ये है लिस्ट
- मथ्यागांव से सज्जन सिंह
- मुन्याघर से संजय सेमवाल
- लिस्वाल्टा से प्रविन्दा देवी
- बरसीर से शीशपाल
- बांसी से देवेन्द्र सिंह
- लुठियाग से सुदीपा
- सेम से दिनेश सिंह
- पुजारगांव से सतीश भटट
- बच्वाड़ से बीर विक्रम सिंह
- बधाणी से चन्द्र सिंह पंवार
-
Jul 31, 2025 11:25 IST
रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड में ऐसे रहे परिणाम
1. बक्शीर गीता देवी 229 वोटों से मारी बाजी.
2. भूनाल गांव से सीमा देवी को 176 वोटों से जीत मिली.
3. ग्राम पंचायत स्यूर बांगर माहेश्वरी देवी 258 वोटों से विजई हुई.
4. कूडीअदूली से अनारक्षित शीट जगदीश सिंह 200 वोटों जीते. -
Jul 31, 2025 11:23 IST
देहरादून के ग्राम थानों कुड़ियाल से राखी सिंह ने मारी बाजी
पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. इस दौरान देहरादून जिले के ग्राम थानों कुड़ियाल से नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां राखी सिंह प्रधान बनीं हैं. उन्होंने समर्थकों संग खुशी मनाई.
-
Jul 31, 2025 11:16 IST
158 वोटों से आगे चल रही हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी
चमोली जनपद में मतगणना जारी है. यहां जिला पंचायत रानों वार्ड से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी 158 वोट से आगे चल रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष गजपाल अभी तक तीसरे स्थान पर हैं. तीन गांवों में काउंटिंग जारी है. -
Jul 31, 2025 10:13 IST
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: देहरादून के 1095 बूथों की मतगणना शुरू, 235 टेबल तैयार
देहरादून में 1095 बूथों की मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां छह विकासखंड की मतगणना के लिए 235 टेबल लगाई हैं. विकासखंड सहसपुर 50, रायपुर 30, विकासनगर 60, डोईवाला में 47, चकराता एवं कालसी में 24-24 टेबल लगाई हैं.