उत्तराखंड में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में पब्लिक से "सीएम धामी ज़िंदाबाद" के नारे लगवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विधायक यह भी कहते दिख रहे हैं कि उन्हें सीएम के समर्थन में नारे लगाने में कोई आपत्ति नहीं है.
खुलकर तारीफ की
यह वीडियो उस समय का है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया स्थित अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेले के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर मौजूद कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने सीएम धामी की खुलकर तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते.
कार्यशैली की सराहना
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायक ने मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा की हो. इससे पहले भी कई अवसरों पर विपक्षी नेता उनके विकास कार्यों और कार्यशैली की सराहना कर चुके हैं.
सकारात्मक छवि बना रही
मुख्यमंत्री धामी की यह कार्यशैली- जिसमें वह राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में कार्य करते हैं - न केवल सत्तापक्ष में बल्कि विपक्ष के नेताओं के बीच भी सकारात्मक छवि बना रही है.