Sawan 2025: भगवान शिव के परम भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, एक ने तो सीने में बनवाया महादेव का टैटू
Saina Nehwal Net Worth : पति पारुपल्ली कश्यप से कितनी अमीर हैं साइना नेहवाल? नेट वर्थ है इतनी
दो कोबरा जब रानी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए, दोनों की जंग का वायरल हो रहा वीडियो
दिल्ली : कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर
काशी से प्रयागराज तक शिवभक्तों का तांता, भोले की भक्ति में डूबा पूरा प्रदेश
अगर बल्लेबाज विकेट पर टिके, तो हम मैच जीत सकते हैं : मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया शाहरुख पठान, मुख्तार गैंग के शार्प शूटर पर था 50 हजार का इनाम
अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने सेबी के पास जमा किए 4,843 करोड़ रुपए : रिपोर्ट्स

उत्तराखंड: हिमस्खलन में फंसा नौसेना का पर्वतारोही दल, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

भारतीय नौसेना का एक पर्वतारोही दल उत्तराखंड में हिमस्खलन की चपेट में आ गया है. यह दल उत्तराखंड के त्रिशूली पर्वत पर ट्रैकिंग करने गया था. जानकारी के अनुसार इस हिमस्खलन में दल के 6 से 10 लोग फंसे हुए हैं

भारतीय नौसेना का एक पर्वतारोही दल उत्तराखंड में हिमस्खलन की चपेट में आ गया है. यह दल उत्तराखंड के त्रिशूली पर्वत पर ट्रैकिंग करने गया था. जानकारी के अनुसार इस हिमस्खलन में दल के 6 से 10 लोग फंसे हुए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Uttarakhand

Uttarakhand( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

भारतीय नौसेना का एक पर्वतारोही दल उत्तराखंड में हिमस्खलन की चपेट में आ गया है. यह दल उत्तराखंड के त्रिशूली पर्वत पर ट्रैकिंग करने गया था. जानकारी के अनुसार इस हिमस्खलन में दल के 6 से 10 लोग फंसे हुए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एनआईएम उत्तरकाशी से रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हो गया है. यह हिमस्खलन त्रिशूली बेस कैंप से आगे बताया जा रहा है. यह हादसा उस समय हुआ जब कैंप 3 से समिट के लिए जा रहे थे. यह दल त्रिशूली पर्वत पर लगभग 6700 मीटर की ऊंचाई पर ट्रैकिंग गरने गया था. 

Advertisment

आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भारत-चीन सीमा के पास उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. कई बार हिमस्खलन आने कि वजह से रोड चार से पांच जगहों से कट गई. जोशीमठ में बॉर्डर रोड टास्क फोर्स की टीमें काम कर रही थीं. कुल 384 लोगों को सुरक्षित बचाया गया और उनको सेना के शिविर में रखा गया. भारतीय सेना के अनुसार अन्य मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी किया गया. सेना के अनुसार उत्तराखंड में सुमना रिमखिम मार्ग पर स्थित सुमना गांव से करीब चार किमी आगे हिमस्खलन की चपेट में आने के तुरंत बाद भारतीय सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया.

भूस्खलन के कारण चार से पांच स्थानों पर सड़क का संपर्क कट गया. जोशीमठ से बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (बीआरटीएफ) की टीमें भापकुंड से सुमना तक स्लाइड को साफ करने का काम कर रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand Rescue Operation uttarakhand avalanche Uttarakhand avalanche tragedy
      
Advertisment