जब मुसलमानों ने गुरद्वारे में अदा की ईद की नमाज

उत्तराखंड के जोशीमठ में ईद-उल-अधा के मौके पर मुसलमानों ने गुरूद्वारे में नमाज पढ़ी

उत्तराखंड के जोशीमठ में ईद-उल-अधा के मौके पर मुसलमानों ने गुरूद्वारे में नमाज पढ़ी

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
जब मुसलमानों ने गुरद्वारे में अदा की ईद की नमाज

नमाज अदा करते मुसलमान भाई (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के जोशीमठ में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। जब शनिवार को ईद-उल-अधा के मौके पर मुसलमानों ने गुरूद्वारे में नमाज पढ़ी।

Advertisment

पिछले सप्ताह से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। शनिवार को भी चमोली के जोशीमठ में हर तरफ पानी भरा हुआ था। जिस मैदान में मुसलमानो को ईद-उल-अधा की नमाज अदा करनी थी वहां की हालत भी काफी खराब थी।

इस बात की जानकारी मिलते ही जोशीमठ के सिखों ने मुसलमानों को गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की पेशकश की।

हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार सेवा सिंह ने कहा, 'यहां भारी बारिश हो रही थी और हमारे मुस्लिम भाइयों को खुले में नमाज पढ़ने में असुविधा हो रही थी। इसलिए हमने जोशीमठ के हमारे गुरुद्वारे परिसर को उन्हें सौंप दिया।'

उन्होंने कहा, '9 से 10 बजे बीच, लगभग एक हज़ार मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर गुरुद्वारा में नमाज अदा की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनके लिए नाश्ता भी बनाया' ।

स्थानीय प्रशासन ने इस पूरी व्यवस्था को बनाने में सहयोग दिया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी प्रमुख ने कहा कि वो पहले भी विपरीत परिस्थियों में मुस्लिम भाइयों की इस तरीके की मदद करते रहे हैं।

जोशीमठ बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के प्रसिद्ध गुरूद्वारे के रास्ते पर स्थित है।

और पढ़ें: Eid ul Adha 2017: कुर्बानी का त्योहार होता है बकरीद, जानिए इसकी कहानी

Source : News Nation Bureau

Muslims Gurudwara eid ul adha Namaz
      
Advertisment