कल मनीष सिसोदिया करेंगे वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद की शुरुआत

आप पार्टी उत्तराखंड में नवपरिवर्तन संवाद के तहत 10 जनवरी से डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद का अयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यत्री मनीष सिसोदिया जी कल वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद से करेंगे।

आप पार्टी उत्तराखंड में नवपरिवर्तन संवाद के तहत 10 जनवरी से डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद का अयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यत्री मनीष सिसोदिया जी कल वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद से करेंगे।

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : FILE PIC)

आप पार्टी उत्तराखंड में नवपरिवर्तन संवाद के तहत 10 जनवरी से डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद का अयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यत्री मनीष सिसोदिया जी कल वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद से करेंगे। 6 दिनों तक यह नवपरिवर्तन संवाद डिजिटली आयोजित किए जाएंगे ,जो पूरे 6 दिनों तक अलग अलग आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आयोजित की जाएंगी। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आप पार्टी डिजिटली संवाद शुरु करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है जो कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर इस तरह के आयोजन शुरु करने जा रही है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आज डिजिटल माध्यम जनता से जुडने का सबसे बडा माध्यम है जिससे जनता तक जुडकर अपनी बात पहुंचाई जा सकती है। 

Advertisment

उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से शुरु होने वाला यह नवपरिवर्तन वर्चवल संवाद 16 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें 11 जनवरी को दूसरी वर्चवल रैली होगी जो आप राज्यसभा सांसद और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह संबोधित करेंगे। 12 जनवरी को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम इसे संबोधित करेंगे,जबकि 13 जनवरी को दिल्ली विधायक सौरभ भारद्वाज नवपरिवर्तन संवाद को  संबोधित करेंगे। 14 जनवरी को आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी इस वर्चुअल संवाद में हिस्सा लेगी और उत्तराखंड की जनता को  संबोधित करेंगी,15 जनवरी को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सतेन्द्र जैन और उसके बाद 16 जनवरी को आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय जी द्वारा यह नवपरिवर्तन वर्चुअल संवाद किया जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी सीएम पद उम्मीदावार घोषित करने,उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित करने के साथ ही अब वर्चुअल संवाद की शुरुआत करने वाली भी पहली पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी से लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है और आप की जो गांरटी हैं उनके बारे में घर घर जाकर लोगों को आप कार्यकर्ताओं द्वारा बताया जा रहा है। जनता द्वारा आप की सभी गारंटियों के तहत लोग जुडते हुए अपने पंजीकरण भी करवा रहे हैं और प्रदेश की लाखों की संख्या में जनता आप पार्टी से अब तक जुडकर अपने पंजीकरण करवा चुकी है और लगातार पंजीकरण अभी भी आप कार्यकर्ताओं द्वारा करवाए जा रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने शुरु से ही अपनी बढत हर क्षेत्र में बढाए हुई है और 10 मार्च को नतीजों के दिन भी यह बढत पूरी तरह से जारी रहेगी क्योंकि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाह रही है और आगामी चुनावों में जनता के पास आप पार्टी एक नए विकल्प के रुप में मौजूद रहेगी।

Source : News Nation Bureau

Manish Sisodia
      
Advertisment