दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा. देहरादून पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के नेताओं ने राज्य को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने 2000 से एक के बाद एक राज्य को लूटने का इंतजाम किया है. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के पास सीएम नहीं है. 70 साल में पहली बार किसी पार्टी ने कहा कि उसका सीएम बेकार है.
Source : News Nation Bureau