Uttarakhand: स्वास्थ्य मंत्री ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राएं भविष्य के चिकित्सक हैं, इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहत्तर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए. मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था पर विभागीय कॉलेज प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

author-image
IANS
New Update
Uttarakhand Health Minister

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राएं भविष्य के चिकित्सक हैं, इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहत्तर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए. मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था पर विभागीय कॉलेज प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Advertisment

मंत्री ने छात्रावास एवं मेस का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी मेडिकल छात्र-छात्राओं से जानकारी ली. छात्र-छात्राओं ने उन्हें तमाम असुविधाओं से अवगत कराया.

डॉ. रावत ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज की गतिविधियों, शैक्षणिक कार्यक्रमों सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली मेडिकल छात्र-छात्राएं भविष्य के डॉक्टर हैं, लिहाजा विभागीय अधिकारियों एवं कॉलेज प्रशासन को उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.

मंत्री ने कहा कि कॉलेज परिसर एवं छात्रावासों में साफ-सफाई, मेस में ताजा एवं पौष्ठिक भोजन उपलब्ध कराने सहित शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. इससे पहले डॉ.रावत ने श्रीनगर एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की व्यवस्थाओं को भी परखा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देश दिए.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Uttarakhand Health Minister Uttarakhand Doon Medical College
      
Advertisment