उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को नतीजे आने से पहले ही हरीश रावत सरकार नए विवाद में घिरती नजर आ रही है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक राज्य सरकार पर ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली को एक वीडियो को शूट करने के लिए आपदा फंड से 47 लाख रुपये देने का आरोप लगा है।
अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक एक आरटीआई के जवाब में बताया गया कि विराट को जून 2015 में पर्यटन को बढ़ावा दने के लिए एक 60 सेकेंड के विज्ञापन में काम करने के लिए 47 लाख रूपये दिए गए थे। आरटीआई जवाब में बताया गया कि कोहली के प्रचार वीडियो के लिए भुगतान जिला आपदा प्रबंधन अधिकरण रुद्रप्रयाग की तरफ से किया गया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है बेरोज़गारी : रिपोर्ट
हालांकि कोहली के एजेंट और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट और इंटरटेनमेंट के सीईओ बंटी सजदेह ने इस तरह की रकम मिलने से इंकार किया है। उन्होंने कहा,'सरकार की तरफ से किसी तरह के पैसे का लेनदेन नहीं हुआ है। इसके आगे किसी बात की हमें जानकारी नहीं है।'
यह आरटीआई बीजेपी सदस्य और आरटीआई कार्यकर्ता अजेंद्र अजय ने दायर की थी। गौरतलब है कि 2013 में केदारनाथ त्रासदी में कई लोगों की जान गई थी।
इसे भी पढ़ें: एक साथ नज़र आएंगे विराट कोहली और आलिया भट्ट, मोदी सरकार के प्रोग्राम को करेंगे प्रमोट
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने प्यूमा के साथ की 110 करोड़ रुपये की डील, हर साल कमाएंगे 12 से 14 करोड़ रुपये
HIGHLIGHTS
- 2013 में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने थे विराट कोहली
- 60 सेकेंड के लिए हरीश रावत की सरकार ने दिए थे 47 लाख करोड़ रुपये
- आरटीआई के जवाब के अनुसार ये राशि केदारनाथ आपदा फंड से दी गई थी
Source : News Nation Bureau