उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 6200 कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन का विकल्प, अधिसूचना जारी

Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 6200 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 1 अक्टूब 2005 से पहले के प्रकाशित विज्ञापनों के तहत हुई है उन्हें इसका लाभ मिलेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pushkar Singh Dhami

Pushkar Singh Dhami( Photo Credit : File Photo)

Uttarakhand: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के उन सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प देने का ऐलान किया है जिनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के तहत हुई है. सरकार ने ऐसे 6200 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ लेने के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसमें सरकार ने कर्मचारियों से पुरानी पेंशन लेने के लिए 15 फरवरी तर विकल्प मांगा है. ये भी पढ़ें: कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ी, CBI जांच के आदेश

Advertisment

केंद्र ने दिया था आदेश

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले दिनों पुरानी पेंशन बहाली के लागू होने तक के विज्ञापनों के हिसाब से कर्मचारियों को लाभ देने का आदेश जारी किया था. केंद्र के इस आदेश के बाद धामी कैबिनेट ने ऐसे कर्मचारियों को लाभ देने का निर्णय लिया है, जिनकी नियुक्ति एक अक्तूबर 2005 से पूर्व तक के विज्ञापनों के मुताबिक हुई है.

ये भी पढ़ें: ऐसी भाषा में बातें करने के लिए शर्म नहीं है उनको, कितने नीचे गिरोगे, PM का ''सुशासन बाबू'' पर तंज

6200 कर्मचारियों को मिल सकता है पुरानी पेंशन का लाभ

राज्य के जिन 6200 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सकता है उनकी भर्ती का विज्ञापन तो पहले जारी किया गया था लेकिन नियुक्ति एक अक्टूबर 2005 के बाद हुई थी. जिसके लिए अब सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदवर्धन की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि, ऐसे सभी कर्मचारी जो वर्तमान में नई पेंशन योजना के अधीन आ रहे हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति पूर्व के विज्ञापन के तहत हुई है तो वे पुरानी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे कर्मचारियों को 15 फरवरी तक ये विकल्प चुनना होगा.

ये भी पढ़ें: Glenn Maxwell : वनडे की एतिहासिक पारी के बाद क्या वर्ल्ड कप में खेलना जारी रखेंगे मैक्सवेल? आया बड़ा अपडेट

अधिसूचना के साथ जारी किया गया फार्म

सरकारी अधिसूचना के साथ एक फार्म भी जारी किया गया है. जिसमें कर्मचारी का नाम, पदनाम, वेतनमान, विभाग के नाम के अलावा विज्ञप्ति जारी करने वाले विभाग का नाम और विज्ञप्ति की तिथि के साथ विभाग में नियुक्ति की तिथि, विभाग में योगदान की तिथि और सेवानिवृत्ति की तिथि आदि जैसी जानकारियां मांगी गई हैं.

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड के कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ
  • धामी सरकार ने जारी की अधिसूचना
  • 15 फरवरी तक विकल्प चुनने का दिया गया समय

Source : News Nation Bureau

pushkar singh dhami Employees Uttarakhand employees old pension scheme CM Pushkar Singh Dhami Uttarakhand News
      
Advertisment