/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/21/amit-shah-43.jpg)
गृहमंत्री अमित शाह( Photo Credit : twitter )
Uttarakhand Floods: उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की सूचनाएं सामने आई हैं. अब तक यहां पर 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में हुई बारिश से तबाही का जायजा लिया. शाह ने गुरुवार को प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. भारी बारिश की वजह से प्रभावित उत्तराखंड में बुधवार को छह और शव बरामद किए गए, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई. बारिश के कारण भूस्खलन से अनेक सड़कें बंद हो गई। कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हुई है.
Union Home Minister Amit Shah along with Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, Governor Lt Gen Gurmit Singh (retd) conducted an aerial survey of the rain-affected areas of Uttarakhand pic.twitter.com/VkyQgvk3FS
— ANI (@ANI) October 21, 2021
28 लोगों की मौत हुई
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ध्वस्त मकानों के मलबे से छह और शव मिले. पांच लोग अब भी लापता बताए गए हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोग घायल हो गए। आधिकारिक बयान के अनुसार अधिकतर लोगों की मौत मकानों के ध्वस्त होने के कारण भी हुईं। नैनीताल जिले में ही 28 लोगों की मौत हुई है.
उधम सिंह नगर और नैनीताल से 1300 लोगों को निकाला गया
उत्तराखंड में लापता लोगों के ट्रैकिंग को लेकर एक टीम तैयार की गई है। ये 11 सदस्य की टीम है जो उत्तरकाशी से रवाना हुए थे,लेकिन पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के चितकुल में अपने गंतव्य पर पहुंच नहीं सके। भारत-चीन सीमा के पास एक आईटीबीपी गश्ती दल के साथ जा रहे तीन कुली बर्फ में दब गए और उन्हें मृत माना जा रहा है. एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने अब तक उधम सिंह नगर और नैनीताल से 1,300 से अधिक फंसे लोगों को निकाला है. वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भी वितरित कर रहे हैं.’’
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में हुई बारिश से तबाही का जायजा लिया.
- बारिश के कारण भूस्खलन से अनेक सड़कें बंद हो गई। कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हुई है
- गृहमंत्री के साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे
Source : News Nation Bureau