Uttarakhand: CM आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर लोक संस्कृति के तमाम रंग बिखरे, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत, पारंपरिक गायन के साथ ढोल गूंजे

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm dhami holi

cm dhami Photograph: (social media)

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर गुरुवार को लोक संस्कृति के तमाम रंग बिखरे. यहां पर प्रदेश की सांस्कृतिक एकता ओर समृद्धि के दर्शन हुए. एक ओर नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ अपनी ही धुन में मग्न होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला कलाकार. इस दौरान पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली आकर्षण का केंद्र थी. सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में अद्भुत रंग दिखाई दिए.

Advertisment

इसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था. इस दौरान लोक संस्कृति का भी प्रभाव देखा गया. ये उत्तराखंड को सांस्कृतिक तौर पर विशिष्टता प्रदान करता है. सीएम आवास के खुले परिसर में गुरुवार को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के कई रंग देखने को मिले. उत्तराखंड की सांस्कृतिक में एकता और समृृद्धि के दर्शन हुए. 

cm dhami holi festival

 

सांस्कृतिक दलों का मेला जुटा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के निमंत्रण पर सीएम आवास पर सांस्कृतिक दलों का एक मेला जुट गया. होली के गीत गूंजे. पारंपरिक गायन के साथ ढोल, मंजीरे बज उठे. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की संगत ने होली गीतों के प्रभाव को और बढ़ा दिया. 'आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली' का आह्वान अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने किया, तो राठ क्षेत्र के कलाकारों ने गाया-'आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार'.

कलाकारों ने बताया गर्व का पल

राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकार इस बात से बेहद खुश दिखे. उन्हें विशेष तौर पर यहां बुलाया गया. अपने होली के गीतों से इस समिति ने कम समय में खास पहचान बनाई. इस समिति के प्रमुख प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि हमारा 19 सदस्यीय दल सीएम आवास पर प्रस्तुति देकर गर्व महसूस कर रहा है.

लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह के दल का फैलाव बड़ रहा है. इस दल से करीब 54 सदस्यों ने होली के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी. इस ग्रुप की प्रमुख अलका के अनुसार, उन्होंने पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति दी. यह अवसर पूरे ग्रुप के लिए काफी अहम है. 

dhami on holi festival

 

कलाकारों संग होली के रंग में दिखे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में पूरी तरह से रंगे नजर आए. उन्होंने विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ काफी वक्त बिताया. सीएम इस दौरान  लोक कलाकरों के साथ थिरके भी. ढोल,थाली और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर भी हाथ आजमाया.

लोक संस्कृति पर सीएम कर रहे बेहतर काम 

उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए लोक कलाकारों ने इस मौके पर कहा कि लोक संस्कृति पर सीएम बेहतर काम कर रहे हैं. खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के कलाकारों के 20 सदस्यीय दल ने गुरूवार को अपनी प्रस्तुति पेश की. इस बीच दल के बंटी राणा व रिंकू राणा का कहना था कि बेहतर काम करने वाले कलाकारों को खोज के अवसर दिए जा रहे हैं. 

Newsnationlatestnews newsnation Uttarakhand uttrakhand CM pushkar Dhami
      
Advertisment