Uttarakhand: CM धामी का दो दिवसीय बागेश्वर दौरा, सरयू नदी के किनारे बैठे, एथलीटों संग की बातचीत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम ने सुबह के वक्त इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों से संवाद किया. नगर भ्रमण के वक्त लोगों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम ने सुबह के वक्त इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों से संवाद किया. नगर भ्रमण के वक्त लोगों से बातचीत की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm dhami

cm dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज यानि रविवार को सुबह सरयू नदी के किनारे अलग-अलग विकास कार्यों का जायजा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की. उनका हालचाल लिया. इस दौरान सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग जन कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. 

Advertisment

विभागों के संग बैठकें भी की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि इस जगह का प्राचीन काल से खास महत्व रहा है. यहां से सरयू नदी बहती है. वहीं पिंडारी ग्लेशियर भी है. यहां पर आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाएं काफी अधिक हैं. सीएम ने कहा कि हम इस जगह को विकसित करेंगे. इसके लिए एक मास्टर प्लान को तैयार किया गया है. यहां कीवी और मछली पालन का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है. यहां की महिलाएं बेहतर काम कर रही हैं. इस दौरान सीएम ने सभी विभागों के संग बैठकें भी कीं. इस पर तेजी से काम हो रहा है. 

badminton

युवा एथलीटों और बच्चों से मिले

रविवार को सुबह के वक्त सीएम युवा एथलीटों और बच्चों से मिले.नडोर स्टेडियम में खिलाडियों से बातचीत की. उन्होंने बच्चों के साथ बैडमिंटन  में भी हाथ आजमाया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. नगर भ्रमण के वक्त लोगों से चर्चा की. उन्होंने बागनाथ मंदिर मंदिर में पूजा की. इसके साथ जलाभिषेक कर भगवान शिव से खुशहाली का आशीर्वाद​ लिया. बागेश्वर बाजार में जलेबी भी खाई. इसके साथ विक्रेताओं से संवाद किया. उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया. उन्हें सरकार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. 

chief minister pushkar singh dhami cm dhami
Advertisment