उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य नामित

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में इंद्रमणी गैरोला, श्रीमति चंद्र कला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर को भी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में इंद्रमणी गैरोला, श्रीमति चंद्र कला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर को भी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य नामित

मुकेश अंबानी के साथ अनंत अंबानी (ANI)

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नामित किया है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में इंद्रमणी गैरोला, श्रीमति चंद्र कला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर को भी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

Advertisment

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के अन्तर्गत असगर अली, राव कालेखां, अब्दुल हफीज, हेमंत जोजफ, मास्टर शकील, संतोष नागपाल, तसलीम व गुलाम मुस्तफा, सफाई आयोग के सदस्य में जयपाल वाल्मीकि, साकेत वाल्‍मिकि, विपिन चंचल एवं विनोद कुमार, निदेशक मंडल सदस्य जीएमवीएन में लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अंजली खंडेलवाल, आशुतोष वर्मा, चंद्रप्रकाश, राजेश कुमार, रोहित एवं पुष्पा बड़थ्वाल को शामिल किया गया है. निदेशक मंडल सदस्य केएमवीएन में कमल जिंदल, तारादत्त पांडेय, कुंदन बिष्ट, व राम सिंह कोरंगा को नामित किया गया है.

Uttarakhand Anant Ambani Mukesh Ambani Trivendra Singh Rawat Sri Badrinath Kedarnath Temple comittee
Advertisment