/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/27/triven-30.jpg)
CM Trivendra Singh Rawat( Photo Credit : File)
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह होम आइसोलेशन में थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वर्चुअल शामिल हुए थे. कल शनिवार से सीएम को हल्का बुखार था. जिसके बाद आज उन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन है. मुख्यमंत्री रावत का खून की जांच व सीटी स्कैन भी कराया गया था जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सीएम के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है. बता दें कि मुख्यमंत्री रावत के साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीएम के मीडिया कोऑरडिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक है और फ़िलहाल होम आइसोलेशन में हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us