/newsnation/media/media_files/2025/09/02/cm-pushkar-dhami-2025-09-02-21-55-27.jpg)
cm pushkar dhami Photograph: (social media)
राज्य में जारी भारी बरसात एवं प्राकृतिक आपदा के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार जिले के लक्सर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. कठिन हालात के बावजूद मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के जरिए ग्रामीण एवं जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. प्रभावित परिवारों से संवाद स्थापित किया. उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की.
लापरवाही स्वीकार नहीं होगी: सीएम
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रभावि परिवरों की सुरक्षा, आवास, भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को तय करने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/02/dhami-2025-09-02-21-59-35.jpg)
राहत कार्यों को प्राथमिकता दी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के संग खड़ी हुई है. बचाव एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता दी गई है. प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. निरीक्षण के दौरान सीएम ने जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे हुए पुल एवं जल से घिरे घरों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसके साथ भोजन, पानी,दवाएं एवं साफ-सफाई की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिन परिवारों को सुरक्षित जगह पर ले जाने की जरूरत होगी, उन्हें तुरंत स्थानांतरित किया जाए. किसनों की खराब फसल का तुरंत आंकलन किया जाए. इसके साथ मुआवजा प्रक्रिया को शुरू किया जाए. जरूरत के अनुसार, स्वास्थ्य शिविर स्थापित करके चिकित्सा सुविधाएं तय की जाएं. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार समेत अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?