उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में यूसीसी को लेकर बुधवार को बड़ा ऐलान किया. जल्द राज्य में जनवरी माह में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कर दिया जाएगा. उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर कानून पारित करने वाला देश का पहला राज्या होने वाला है. इसके साथ उन्होंने कहा कि UCC को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हमने जनता से जो वायदा किया. इसके साथ जो संकल्प लिया, हम सरकार गठित होते ही यूसीसी को लागू करेंगे. इस वादे को हमने पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में हम विधानसभा के चुनाव में पहुंचे थे. उत्तराखंड की जनता से वायदा किया. हम उसे निभा रहे हैं. इस माह से हम यूसीसी को लागू कर देंगे.
चुनाव प्रचार के समय यह वादा किया था
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के समय यह वादा किया था कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा. भाजपा के इस वादे को अपने चुनावी एजेंडे का मुख्य बिंदु बनाया. ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार 1 जनवरी 2025 से इसे लागू कर देगी.
मगर निकाय चुनाव की अधिसूचना लागू के बाद अब 23 जनवरी तक सरकार इससे जुड़े कोई ऐलान नहीं कर सकती है. बताया जा रहा है कि धामी सरकार 26 जनवरी 2025 के दिन राज्य में यूसीसी लागू करने का ऐलान कर सकती है. इसी दिन सन् 1950 में देश में संविधान लागू किया गया था.