logo-image

देहरादून: क्लोरीन गैस लीक से 24 लोग बीमार, काबू में हालात

उत्तराखंड के देहरादून में क्लोरीन गैस सिलेंडर में धमाका हुआ। धमाके के कारण गैस का रिसाव हुआ इस कारण कई लोग बेहोश हो गए हैं।

Updated on: 18 Aug 2017, 11:48 AM

highlights

  • उत्तराखंड के देहरादून में क्लोरीन गैस सिलेंडर में धमाका हुआ
  • धमाके के कारण गैस का रिसाव हुआ जिससे कई लोग बीमार हो गए हैं

 

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के देहरादून में क्लोरीन गैस सिलेंडर में धमाका हुआ। धमाके के कारण गैस का रिसाव हुआ जिससे कई लोग बीमार हो गए हैं। 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

भारी मात्रा में गैस रिसाव और धमाके के कारण जल संस्थान सहित आसपास के क्षेत्रों में तेजी से गंध फैलने लगा।

गैस रिसाव की सूचना मिलने पर बचाव के लिए पहुंचे सीपीयू के चार कर्मचारी, एक फायरमैन भी बेहोश हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आनन-फानन में सभी को दून अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण सभी को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया।

बच्चों को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल जबकि सीपीयू के सिपाहियों को सीएमआइ और एक युवक को मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की टीम ने गैस सिलेंडर पर पानी फेंककर स्थिति पर काबू पा लिया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें