/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/09/gas-leakage-17.jpg)
Dehradun gas leakage( Photo Credit : ANI)
Dehradun Chlorine Gas Leakage: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझर इलाके में क्लोरीन गैस के सिलेंडर में रिसाव होने की खबर है. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव से कई लोग बेहोश हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पूरे इलाके को खाली कर दिया गया है. तमाम लोगों को सांस लेने में दिक्करों का भी सामना करना पड़ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Dehradun ADM, Ramji Sharan says, "...People are experiencing eye irritation due to the leakage of chlorine gas. NDRF, SDRF and administration people are present on the spot...Efforts are being made to reduce its effects..." https://t.co/b8PPLUGA8apic.twitter.com/toV7BZQCvu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2024
खाली कराया गया इलाका
क्लोरीन गैस लीक होने की खबर मिलने ही फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सूचना दी गई. गैस लीक होने की खबर मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: साउथ सुपरस्टार धनुष को मिला राम मंदिर निमंत्रण, टाइगर श्रॉफ भी आएंगे अयोध्या
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमों ने आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही मौके से गैस सिलेंडरों को डिस्पोज की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि क्लोरीन से भरे सिलेंडरों को एक खाली प्लॉट में रखा गया था. अधिकारी अब इस संबंध में जांच कर रहे हैं कि खाली ,प्लॉट में गैस सिलेंडरो को क्यों रखा गया था.
Source : News Nation Bureau