/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/delhi-ncr-earthquake-84.jpg)
सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले डेढ़ महीनों के दौरान यह छठा मौका है जब उत्तराखंड की धरती भूकंप से कांपी हो. इस बार भूकंप का केंद्र चमोली जिला रहा. भूकंप की तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल मापी गई है. हालांकि चमोली के अलावा राज्य के किसी अन्य इलाके से भूकंप की सूचना नहीं मिली है. राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक अब तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. इससे पहले चमोली में ही 8 दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप रिकार्ड किया गया था.
India Meteorological Department (IMD): An earthquake of magnitude 4.4 on the Richter scale hit Chamoli in Uttarakhand, today.
— ANI (@ANI) December 13, 2019
आपको बता दें कि शुक्रवार को चमोली जिले में शुक्रवार को शाम करीब चार बजकर 57 मिनट पर धरती अचानक से कांप उठी. जैसे ही भूकंप आया चमोली और जिला मुख्यालय में लोग तुरंत अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी केएन जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली कस्बे के पास था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो