logo-image
लोकसभा चुनाव

उत्तराखंड में 2013 की आपदा के बाद निर्माण कार्यों को लेकर CAG की रिपोर्ट विधानसभा भेजी गई

इस रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वह काफी चौंकाने वाले हैं.

Updated on: 23 Feb 2019, 05:48 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में 2013 की आपदा के बाद निर्माण कार्यों को लेकर सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रख दी गयी है. इस रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वह काफी चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट में सरकार पर कई तरह की लापरवाही और अधिकारियों द्वारा धन के बंदरबांट किए जाने के आरोप लगे हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नपा तुला जवाब दिया है. सीएम रावत ने कहा कि अभी यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई है.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack: दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, पूछा- किसने नापा 56 इंच का सीना?

इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि आपदा पुनर्निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर सरकार ने लापरवाही की है.

2013 आपदा के बाद हुए पुनर्निर्माण कार्यों पर सीएजी ने सरकार पर कई गम्भीर सवाल उठाए हैं. आपदा में बड़ी मात्रा में भारत सरकार से पैसा आया था. सीएजी ने अपनी रिपोर्ट लोक लेखा समिति को सौंप दी है और अब विधानसभा की लोक लेखा समिति इस पर आगे कार्यवाही करेगी.