logo-image
Live

उत्तराखंड कैबिनेट का विस्तार, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

उत्तराखंड मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार होगा. नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बाद में देहरादून के राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने मंत्रिमंडल में 11 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं.

Updated on: 12 Mar 2021, 05:54 PM

देहरादून:

उत्तराखंड मंत्रिमंडल (Uttarakhand Cabinet) का शुक्रवार को विस्तार होगा. नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बाद में देहरादून के राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने मंत्रिमंडल में 11 मंत्रियों को शामिल कर सकते हैं. उत्तराखंड बीजेपी के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने आईएएनएस से कहा कि तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल का विस्तार शाम 5 बजे होगा. उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व प्रमुख बंसीधर भगत को तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है. प्रावधानों के अनुसार, उत्तराखंड मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में तीन मंत्री पद खाली पड़े थे.

पार्टी के एक नेता ने कहा, "विधानसभा चुनाव से एक साल पहले, पार्टी अधिकतम विधायकों को मंत्री पद का प्रावधान करके सभी को खुश करने की कोशिश करेगी. पिछली सरकार में सभी मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है."

ये भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, PM मोदी ने दी बधाई

इससे पहले दिन में, त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में राज्य मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख बनाया गया था. तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल के सदस्य-

1. बंशीधर भगत लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

2. बिशन सिंह चुफाल लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

3. यशपाल आर्य लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

4. डॉ हरक सिंह रावत लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

5. सुबोध उनियाल लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

6. धन सिंह रावत लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ 

7. रेखा आर्य  भी बनेंगी मंत्री

8. अरविंद पांडेय लेंगे कैबिनेट मंत्री की शपथ

9. गणेश जोशी लेंगे मंत्री पद की शपथ

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पौढ़ी गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को नेता चुना गया था. इसके साथ ही उनके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था. इससे पहले वे उत्तराखंड (Uttarakhand) में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

स्वामी यतीश्वरानंद  ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ लिया.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

रेखा आर्य राज्य मंत्री  स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ग्रहण किया. शपथ समारोह कार्यक्रम में रेखा आर्य कुमाउनी घाघरा पिछोड़ा पहनी नजर आई.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

धन सिंह रावत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ लिया. 

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

गणेश जोशी ने शपथ के बाद सीएम को सल्यूट किया.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

यशपाल आर्य और गणेश जोशी  ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

डॉ हरक सिंह रावत और विशन सिंह चुफाल ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

बंशीधर भगत ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिया. 

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल ने मंत्री पद की शपथ ली.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

अरविंद पांडेय ने संस्कृत में लिया शपथ.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

सीएम तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का शपथ समारोह हुआ शुरू, राज्यपाल भी पहुंची.