logo-image

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 14 लोगों की मौत, 13 घायल, राहत अभियान जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. विकासनगर से जानकी चट्टी जा रही बस दमता के नजदीक करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी.

Updated on: 18 Nov 2018, 07:17 PM

उत्तरकाशी:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. विकासनगर से जानकी चट्टी जा रही बस डामटा के नजदीक करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि 12 लोग घटनास्थल पर ही मर गए और दो लोगों की मौत नजदीकी अस्पताल में हो गई.

अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों के पास पुलिस की टीम राहत अभियान चला रही है, झाड़ियों में और भी शव के दबे होने की आशंका है. दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चॉपर से देहरादून ले जाया गया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और जिला प्रशासन को घायलों के लिए इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया.

बता दें कि उत्तरकाशी में इससे पहले भी कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं. बीते 3 सितंबर को एक टैम्पो के खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई थी.