/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/14/34-R-14-34-34-34-89.jpg)
उत्तराखंड के सितारगंज में बड़ा हादसा( Photo Credit : फाइल पिक)
उत्तराखंड के सितारगंज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक टीचर और एक स्टूडेंट शामिल है. हादसे के समय बस में 51 बच्चे सवार थे. हादसे की खबर लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार बाल दिवस के अवसर पर बच्चे नानकमत्ता गुरुद्वारा घूमने जा रहे थे, लेकिन जैसे ही बस सितारगंज पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई. हालांकि बस कैसे पलटी अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है. हादसे के समय बस में स्टूडेंट, टीचर्स और स्कूल का स्टॉफ सवार था.
नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम धामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व सभी बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Source : News Nation Bureau