Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न, देहरादून में निकली 'तिरंगा शौर्य सम्मान' यात्रा, CM धामी हुए शामिल

Tiranga Shaurya Samman Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाल रही है. बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई.

Tiranga Shaurya Samman Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाल रही है. बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tiranga Shaurya Samman Yatra

देहरादून में निकली 'तिरंगा शौर्य सम्मान' यात्रा

Tiranga Shaurya Samman Yatra: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का देशभर में इनदिनों जश्न मनाया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी ने सभी राज्यों में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा की शुरुआत की है. बुधवार को उत्तराखंड में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया. इस दौरान देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई.

Advertisment

चीड़बाग से गांधी पार्क तक निकाली गई इस यात्रा हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान हर किसी के हाथ में तिरंगा नजर आया. यात्रा में आम लोगों के साथ पूर्व सैनिक, युवाओं के साथ मातृशक्ति भी नजर आई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Tiranga Shaurya Samman Yatra111
Tiranga Shaurya Samman Yatra

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन किया. उन्होंने कहा कि भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है.

Tiranga Shaurya Samman Yatra2
Tiranga Shaurya Samman Yatra

उसी की भाषा में जवाब देगा नया भारत- सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया है, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह साफ संदेश दिया है कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है.

Tiranga Shaurya Samman Yatra3
Tiranga Shaurya Samman Yatra

 पीएम ने आगे कहा कि, उत्तराखंड वीर भूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही सीएम ने राज्य को युवाओं से आग्रह किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें. इस दौरान सीएम धामी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में हर साल ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ मनाने का आह्वान किया.

Tiranga Shaurya Samman Yatra4
Tiranga Shaurya Samman Yatra

 देहरादून में निकाली गई तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, बृज भूषण गैरोला, भरत चौधरी, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, पूर्व राजसभा सांसद तरुण विजय, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, दर्जाधारी रजनी रावत, डॉ. देवेंद्र भसीन और श्याम अग्रवाल शामिल हुए.

Uttarakhand cm dhami pushkar singh dhami Operation Sindoor Tiranga Shaurya Samman Yatra
      
Advertisment