/newsnation/media/media_files/2025/06/26/rudraprayag-accident-news-2025-06-26-09-45-40.jpg)
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है. मंगलवार सुबह करीब 7:40 बजे, यात्रियों से भरी एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई. यह घटना जिले के घोलथिर क्षेत्र में हुई, जहां एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा.
बद्रीनाथ दर्शन को निकले थे यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, यह टेंपो ट्रैवलर बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकला था. वाहन में कुल 19 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यात्रियों का एक दल धार्मिक यात्रा पर निकला था, लेकिन पहाड़ी मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गया.
#WATCH | Uttarakhand | One person dead, seven injured after an 18-seater bus falls into the Alaknanda river in Gholthir of Rudraprayag district. Teamsof SDRF, Police and Administration conduct search and rescue oeprationd
— ANI (@ANI) June 26, 2025
Video source: Police pic.twitter.com/dgdznAc0ck
7 लोगों को निकाला गया, अब तक 3 की मौत की पुष्टि
अब तक 7 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. इनमें से 6 घायल हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 3 यात्रियों की मौत की पुष्टि कर दी गई है. वहीं, 8 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लापता यात्रियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सुरक्षा और सतर्कता की गंभीर जरूरत को उजागर करता है. लापता यात्रियों के लिए पूरे देश में चिंता और दुआओं का माहौल है.
बस दुर्घटना में घायलों का विवरण-
1- दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष।
2- हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष।
3- ईश्वर सोनी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष।
4- अमिता सोनी, निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष।
5- सोनी भावना ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष।
6- भव्य सोनी, निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष।
7- पार्थ सोनी, निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष।
8- सुमित कुमार(चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
यह भी पढ़ें - लाड़ले को बचाने के लिए 'शेरनी' बन गई मां, बेटे के लिए गुलदार से भिड़ी, उल्टे पैर भागने को मजबूर हुआ आदमखोर