Advertisment

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा... यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की मौत

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड की उत्तरकाशी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Uttarakhand

Uttarakhand( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड की उत्तरकाशी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मरने की संख्या में अभी बढ़ोत्तरी हो सकती है. दरअसल, बस 40 यात्रियों को लेकर यमुनोत्री के लिए जा रही थी. बताया जा रहा है कि ये हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के 40 यात्री सवार थे.हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा .

पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए गए हैं। उत्तराखंड में हुए बस हादसे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गहरा दुख जताया है.....वो लगातार पूरी घटना पर नज़र रखे हुए है....परिजनों से संपर्क में है....उत्तराखण्ड सरकार से भी उन्होंने सम्पर्क किया है....पन्ना के कार्यकर्ताओ से भी कहा कि वो परिजनों की मदद करें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।

Source : News Nation Bureau

Uttarkashi
Advertisment
Advertisment
Advertisment