उत्तराखंड में बारिश के बाद भी स्थिति बहुत भयावह हो चुकी है. उत्तराखंड के रामनगर में बाढ़ का कहर देखने को मिला है. इस बीच एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां यात्रियों से भरी बस फंस गई. पानी में बस फंसने के कारण, उसमें बैठे यात्रियों की जान आफत में आ गई. बस में चीख-पुकार मच गई. एक बार को तो लगा कि बस बह जाएगी और किसी भी जान बचानी मुश्किल होगी. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से बस का रेस्क्यू किया गया.
पुलिस ने वहां से गुजर रहे वाहनों को रोका, क्योंकि उस समय धनगड़ी नाले में काफी मात्रा में पानी था लेकिन उसने जबरदस्ती करके रोडवेज को पानी में डाल दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने देश के कई राज्यों में नदियों के जलस्तर में खतरनाक वृद्धि के कारण बुलेटिन किया. बुलेटिन के अनुसार, असम, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बाढ़ का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. असम के हैलाकांडी जिले में धलेश्वरी नदी (घारमुरा) सुबह 6:00 बजे 29.74 मीटर पर थी, जो खतरे के निशान (28.05 मीटर) से 1.69 मीटर ऊपर है. इसी जिले में कटखल नदी (मतिजुरी) 20.73 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान (20.27 मीटर) से 0.46 मीटर ऊपर है. तिनसुकिया जिले में बुरिदेहिंग नदी (मार्गेरिटा) 134.55 मीटर पर है, जो खतरे के निशान (134.42 मीटर) से थोड़ा ऊपर है. इन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.