/newsnation/media/media_files/2025/09/06/uttarakhand-cm-dhami-2025-09-06-21-19-00.jpg)
Uttarakhand CM Dhami Photograph: (nn)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस अवधि में युवाओं को सबसे बड़ा लाभार्थी माना जा रहा है. सरकार ने न सिर्फ सरकारी नौकरियों में चयन की गति बढ़ाई, बल्कि कौशल विकास और वैश्विक रोजगार के अवसर भी खोले.
25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी
04 जुलाई 2021 को कार्यभार संभालने के बाद धामी सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने को प्राथमिकता दी. लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा सेवा चयन आयोग के माध्यम से अब तक 25 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी नौकरी मिल चुकी है. इसके अलावा कई विभागों में भर्ती प्रक्रियाएं जारी हैं और जल्द ही अंतिम चयन भी होगा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
शिक्षक भर्ती में नई नियुक्तियां
इसी कड़ी में शनिवार को जनजाति कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. सरकार का कहना है कि शिक्षा और रोजगार, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ना ही राज्य के विकास की कुंजी है.
विदेशों में रोजगार की पहल
धामी सरकार ने 9 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना शुरू की. इसके तहत आतिथ्य, नर्सिंग और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. योजना के अंतर्गत अब तक 154 युवाओं को ट्रेनिंग दी गई, जिनमें से 37 युवाओं को जापान में रोजगार मिल चुका है. जर्मनी जैसे देशों में भी अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
नकल विरोधी कानून से पारदर्शिता
राज्य में भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए 2024 में सख्त नकल विरोध कानून लागू किया गया. सरकार का दावा है कि इस कानून के बाद किसी भी परीक्षा में पेपर लीक की घटना सामने नहीं आई. नकल माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 100 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
युवाओं पर फोकस
सरकार का कहना है कि शिक्षा, कौशल और रोजगार से युवाओं को जोड़ना ही मुख्य लक्ष्य है. मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि 'उत्तराखंड का पानी और जवानी यहीं के काम आनी चाहिए.' सरकार का प्रयास है कि युवा पलायन करने के बजाय स्वयं रोजगार सृजन करने वाले बनें और राज्य की तरक्की में अहम योगदान दें.
यह भी पढ़ें: धामी सरकार में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज, विधायकों का सीएम से मुलाकात का सिलसिला शुरू