उत्तराखंड को स्टेट GST में मिले 280 करोड़, देश के 17 राज्यों से अधिक

जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में फाइल की गई कारोबारियों की पहली रिटर्न में उत्तराखंड को राज्य को स्टेट जीएसटी 280.7 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं जबकि सेंट्रल जीएसटी 147.61 करोड़ मिले है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
उत्तराखंड को स्टेट GST में मिले 280 करोड़, देश के 17 राज्यों से अधिक

जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में फाइल की गई कारोबारियों की पहली रिटर्न में उत्तराखंड को स्टेट जीएसटी 280.7 करोड़ रुपये मिली हैं जबकि सेंट्रल जीएसटी 147.61 करोड़ मिले है। आपको बता दे यह आकड़े 29 अगस्त के हैं।

Advertisment

कारोबार के राजस्व की तुलना पिछले साल के जुलाई महीनें में प्राप्त वैट राजस्व से की जाए तो जीएसटी में प्राप्त राजस्व वैट से 136.06 करोड़ रुपये कम है।

उत्तराखंड को एसजीएसटी में प्राप्त राजस्व देश के 17 राज्यों से अधिक है। राजस्व के मामले में उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश समेत अपनी जैसी भौगोलिक परिस्थितियों वाले अन्य हिमालयी राज्यों से भी आगे है।

BRICS से बेअसर पाक, मक्की ने की भारत के खिलाफ जेहाद की अपील

जीएसटी के संयुक्त आयुक्त अमित गुप्ता के अनुसार 28 अगस्त तक फाइल की गई रिटर्न के अनुसार राज्य से किए गए कुल कारोबार से 1682.79 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि एक सितंबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 1694.93 करोड़ पर पहुंच चुका था।

 पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच करीब एक घंटे चली बातचीत

Source : News Nation Bureau

sgst Utarakhand
      
Advertisment