UK: सीएम हेल्पलाइन के आवेदकों से पुष्कर सिंह धामी ने की बात, उनकी समस्याओं के बारे में पूछा, जानें किसने क्या बताया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1905 हेल्पलाइन के आवेदकों से बात की और उनसे फीडबैक लिया. आवेदकों ने क्या-क्या बताया, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pushkar Singh Dhami

Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सीएम हेल्पलाइन नंबर के आवेदकों से बात की. उन्होंने उनका फीडबैक लिया. सीएम धामी ने ये जांचने के लिए आवेदकों से बात की कि सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए दिए गए निर्देशों पर विभाग कितनी तत्परता से काम कर रहे हैं. सभी आवेदकों ने सीएम को बताया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण हो गया है. उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया.

Advertisment

सीएम ने की बातचीत

पहले मामले में उत्तरकाशी जिले की लक्ष्मी देवी ने बताया कि शिक्षा विभाग से पेंशन न लग पाने की शिकायत की थी. लेकिन मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के बाद विभाग ने उनकी पारिवारिक पेंश को स्वीकृत कर दिया है. इसी पक्रार से रुद्रप्रयाग के रहने वाले जगदम्बा प्रसाद नौटियाल ने कहा कि शिक्षा विभाग से मेडिकल बिलों का भुगतान न होने की शिकायत की थी. लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद लंबित बिलों का भुगतान हो गया है.  

उद्यान विभाग से इसी प्रकार से रिटायर्ड नैनीताल के रहने वाले बहादुर सिंह बिष्ट ने भी सीएम धामी को बताया कि सीएम के दिशा-निर्देशों के क्रम में विभाग ने उनका जीपीएफ का भुगतान कर लिया. सभी शिकायतकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी का इसके लिए आभार व्यक्ति किया. 

सीएम के इस पहल से विभाग तत्परता से कर रहे हैं काम

सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों न सिर्फ सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हुई शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं, बल्कि वे बैठकों के बाद होने वाली कार्रवाई को लेकर भी गंभीर है. वे इस पर नजर भी रख रहे हैं. सीएम इसलिए शिकायतकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. सीएम की कार्रवाई के वजह से विभागों में भी तत्परता दिखाई दे रही है. वे जल्द कार्रवाई कर रहे हैं. 

ये लोग रहे शामिल

इस मौके पर मुख्य सचिव आर. के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी.अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी उपस्थित थे.

 

pushkar singh dhami UK
      
Advertisment