Uttarakhand News: पत्नी ने बेटी से मिलने पर किया इनकार, तकलीफ में आए पिता ने खा लिया जहर

Udhamsingh Nagar: चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था. बेटी से मिलने की कोशिश में असफल रहने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

Udhamsingh Nagar: चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था. बेटी से मिलने की कोशिश में असफल रहने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
udham singh nagar

representational image Photograph: (social)

Udhamsingh Nagar: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत युवक ने पारिवारिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और फिलहाल, उसका इलाज एसटीएच हल्द्वानी में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंच गए.

Advertisment

हो गया था पारिवारिक विवाद

मूल रूप से नैनीताल जनपद निवासी यह युवक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहकर नौकरी कर रहा है. कुछ समय पहले उसका अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद हो गया था. इसके बाद उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर ट्रांजिट कैंप में ही अलग मकान लेकर रहने लगी.

मंगलवार देर रात युवक अपनी बेटी से मिलने गया था, लेकिन पत्नी ने बेटी से मिलने नहीं दिया. इससे आहत होकर युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.

उपचार के बाद पहुंचाया अस्पताल

गांधी पार्क में औंधे मुंह गिरे युवक को देख कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बाजार चौकी पुलिस ने युवक को तत्काल जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

चौकी प्रभारी जितेन्द्र खत्री ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था. बेटी से मिलने की कोशिश में असफल रहने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

युवक की स्थिति गंभीर

युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि ज़हर का असर कम करने की कोशिश की जा रही है और युवक को आईसीयू में रखा गया है.

हर एंगल से पुलिस कर रही जांच

यह घटना पारिवारिक संबंधों में बढ़ते तनाव और संवाद की कमी को दर्शाती है. ऐसे मामलों में समय रहते परामर्श और सहयोग मिलना जरूरी है, ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसा खतरनाक कदम न उठाए. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Monsoon Alert: उत्तराखंड में इस दिन से दस्तक देने वाला है मानसून, सामान्य से अधिक हो सकती है बारिश

Uttarakhand Uttarakhand News Udham Singh Nagar state news state News in Hindi udham singh nagar news
      
Advertisment